एटा | यूपी के एटा जिले एक महिला के फर्जी तरीके से 10 साल तक पेंशन निकालने का मामला खुला है। आरोपी महिला 10 साल से मृत पिता की पत्नी बनकर 10,000 रु. प्रति माह पेंशन ले रही थी। वह अब तक 12 लाख रुपए से अधिक पेंशन ले चुकी है। 36 साल की मोहसिना परवेज के पति ने इसकी शिकायत की, तब मोहसिना का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। पुलिस ने मोहसिना को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिना का पति से तलाक हो गया था। इसके बाद पति ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। मामले में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है।
211