संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में तैनात लेखाकारों का स्थानांतरण गैर जनपद किए जाने को लेकर वित्त लेखाधिकारी ने निदेशक आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा अधिकारी लखनऊ को पत्र भेजा है। एओ के पत्र भेजे जाने के बाद लेखाकारों में हड़कंप मच गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त लेखाधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने निदेशक को भेजे पत्र में कहा है कि जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में कार्यरत लेखाकारों को इस जनपद में कार्य करते लगभग 15 वर्ष बीत चुके हैं। यह सभी लेखाकार वर्ष 2008 से तैनात हैं। अपनी नियुक्ति वर्ष से लेकर वर्तमान तिथि तक एक ही जनपद के एक ही कार्यालय में निरंतर कार्यरत रहे हैं।
एक ही कार्यालय में लंबा कार्यकाल होने से जहां एक तरफ जानकारी एवं अनुभव में वृद्धि होती है वहीं दूसरी तरफ कई बार अपुष्टित एवं निराधार आरोप भी लगने लगते हैं। इसलिए कर्मचारी के स्वयं के हित में और कार्यालय के हित में भी यह आवश्यक हो जाता है कि एक निश्चित अवधि के बाद उसका तबादला कर दिया जाए। जिससे कि कार्यालय एवं कर्मचारी दोनों नई कार्यशैली एवं नई उर्जा का लाभ ले सके