बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों ने रविवार को पुरानी पेंशन नीति बहाली को लेकर विधायकों को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अगुवाई में हर्रैया विधायक अजय सिंह, रुधौली विधायक राजेंद्र चौधरी को 18 सूत्री मांग पत्र देकर समस्याओं के निस्तारण कराने की मांग उठाई।
विधायकों ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को वे मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। संघ के जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने बताया कि पुरानी पेंशन नीति बहाली, राज्य कर्मचारियोें की भांति शिक्षकोें को कैश लेश चिकित्सा व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाए। परिषदीय विद्यालयोें में पदोन्नति, अंतरजनपदीय स्थानांतरण, प्रतिकर अवकाश, विद्यालय में अध्ययन समयावधि, माध्यमिक की भांति चयन वेतनमान, ऑनलाइन कार्यों पर रोक लगनी चाहिए। दुर्गेश यादव ने बताया कि यदि मांगें न मानी गई तो 4 सितंबर को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।
इस मौके पर राम सागर वर्मा, संजीव सिंह, नरेंद्र वर्मा, अभिषेक वर्मा, राम पियारे, रामभवन, नीरज सिंह, शिवशंकर यादव, मनीष, रमाकांत आदि मौजूद रहे।