निघासन खीरी। निपुण भारत मिशन अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु ग्राम लुधौरी के पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि मनोज जायसवाल के सौजन्य से एसडीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निघासन राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षा के बगैर स्वस्थ समाज की कल्पना बेमानी है, शिक्षा एक ऐसा अनमोल धन है जो खर्च करने पर घटने के बजाय लगातार बढ़ता हैं। एसडीएम ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त की है और आज उसी पढ़ाई-लिखाई की बदौलत एसडीएम के रूप में आपकी सेवा और
सहायता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं, उपजिलाधिकारी के मुताबिक आज सरकार बुनियादी शिक्षा व्यवस्था के ढांचे को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाने के लिए निपुण भारत मिशन अभियान मुस्तैदी से चलाया जा रहा है जिसमें निघासन ब्लॉक का प्रदर्शन प्रदेश स्तर तक सराहनीय आंका गया है, एसडीएम ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को अपने बच्चों को हर हाल मे विद्यालय भेजकर शिक्षित बनाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि सीओ निघासन राजेश कुमार ने कहा कि अगर मन में दृढ़ संकल्प हो तो गरीबी शिक्षा प्राप्ति की साधना में बाधक नहीं बन सकती सीओ ने कहा कि बिना पढ़े नर पशू कहावै, इसलिए आप सभी लोग बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथि एच एस एल श्रीवास्तव ने कहा कि पुराने जमाने में शिक्षा प्राप्त करने के इतने साधन नहीं उपलब्ध थे फिर भी महान क्रांतिकारी सुभाष चन्द्रबोस जैसे
व्यक्तियों ने उस समय आईसीएस (वर्तमान में आईएएस) जैसी परीक्षा उत्तीर्ण की और आजादी के लिए देश के बाहर आजाद हिन्द फौज का गठन करके नया इतिहास रच दिया। बीईओ निघासन ने कहा कि जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह एवं बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में संपूर्ण जनपद में निपुण भारत मिशन अभियान संजीदगी से चलाया जा रहा हैं। दो सौ से अधिक परिषदीय विद्यालय निपुण लक्ष्य हासिल कर चुके हैं, बीईओ ने चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को जागरूक करते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर उन्नति का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता इसलिए आप सभी लोग बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें और प्रगति का आंकलन भी करते रहें। बीईओ ने शिक्षा चौपाल मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी निघासन राजेश कुमार, सीओ निघासन राजेश कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निघासन प्रभातेश कुमार द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद. ज्ञापित किया।