संभल। गवां के हरि बाबा जनता इंटर कॉलेज में सोमवार अटेवा पेंशन बचाओ मंच के सदस्यों ने बैठक की। इसमें एक अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली विशाल रैली में शामिल होने की रणनीति बनाई गई। यह रैली पेंशन योजना को बहाल करने के लिए निकाली जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. हरीशपाल सिंह ने कहा कि स्थानीय सांसद घर घंटी बजाओ अभियान चलाया जाएगा।
जिसमें सांसद से वार्ता करके संसद में पेंशन योजना बहाल करने की आवाज ऊठाने के लिए सहयोग की मांग की जाएगी। साथ ही, एनपीएस की खामियों और पुरानी पेंशन की खासयित पर प्रकाश डाला गया।
इस दौरान राज कुमार सिद्धार्थ, उदयभान सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रवीन चंचल, पुष्कर शर्मा, गौरव अग्रवाल, दिनेश कुमार, प्रेमशंकर पांडे, मुकेश पांडे, नीरज शर्मा, महेश चंद्र, अशोक कुमार, इंद्र प्रकाश त्रिपाठी, भूपेंद्र सिंह, राजीव कुमार, सरमिता आदि रहे।