गम्भीर खामियां मिलने पर प्राथमिक विद्यालय अचलपुर के सभी शिक्षकों का वेतन रोका
प्रयागराज, 07 अगस्त (हि.स.)। खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम से विकासखंड होलागढ़ के 108 विद्यालयों का सघन निरीक्षण कराया गया।निरीक्षण में 27 शिक्षक-शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। जिनका वेतन-मानदेय अवरुद्ध करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने सोमवार को देते हुए बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की समय से उपस्थिति, पठन-पाठन की व्यवस्था, कायाकल्प के अंतर्गत हो रहे कार्यों, विद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था एवं मध्यान्ह भोजन योजना का सुचारु संचालन की जांच किए जाने के दृष्टिगत खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम से विकासखंड होलागढ़ के 108 विद्यालयों का सघन निरीक्षण कराया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय अचलपुर होलागढ़ के निरीक्षण में कई कमियां पाई गई।
विद्यालय में कुल चार स्टाफ कार्यरत हैं जिसमें से रंजना वर्मा सहायक अध्यापक एवं सुरुचि सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में नियमित रूप से छात्रोंउपस्थिति न्यून है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कार्य नहीं कराया जा रहा है, पठन-पाठन का स्तर न्यून पाया गया। कम्पोजिट ग्रांट व अन्य मदों में प्रेषित धनराशि का सदुपयोग नहीं पाया गया। अभिलेखों का रख रखाव ठीक नहीं पाया गया। जिसके दृष्टिगत विद्यालय में कार्यरत सभी स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध किया गया है एवं अनुशासनिक जांच हेतु कमेटी बनाई गई है। जो विद्यालय के समस्त प्रशासनिक व वित्तीय पहलुओं की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देगी।