Basic shiksha news : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 सूची जारी, 05 सितंबर को राष्ट्रपति करेंगे चयनित देश भर के 50 शिक्षकों को सम्मानित
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, शिक्षक दिवस पर एक राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित करता है। कठोर पारदर्शी और ऑनलाइन तीन चरणों वाली चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुने गए देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को हर साल 5 सितंबर को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
भारत के माननीय राष्ट्रपति ने 5 सितंबर 2023 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में चयनित पुरस्कार विजेताओं को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 प्रदान करने की सहमति दे दी है।
राज्य/केंद्र शासित प्रदेश/संगठन से निम्नलिखित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 के लिए चुना गया है (सूची संलग्न)। प्रत्येक पुरस्कार में योग्यता प्रमाण पत्र, 50,000/- रुपये का नकद पुरस्कार और एक रजत पदक दिया जाता है।
The Department of School Education & Literacy, Ministry of Education, organizes a National level function on Teachers Day I.e. 5th September every year to confer the National Awards to best teachers of the country selected through a rigorous transparent and online three stage selection process
Hon’ble President of India has kindly consented to confer the National Awards to Teachers 2023 to selected Awardees on 5th September 2023 at Vigyan Bhawan, New Delhi.
following teachers have been selected for the National Awards to Teachers 2023 from your State / UT/Organisation (List Annexed). Each award carries a certificate of merit, a cash award of Rs 50,000/- and a silver medal.