प्रयागराज, । पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) ने गुरुवार को एक बार फिर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। न्यू पेंशन स्कीम गो बैक का नारा लगाते सड़क पर उतरे रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली गई रैली में रेलकर्मियों के परिवार की महिलाओं ने भी शिरकत की। धरना प्रदर्शन रैली के बाद संघ के पदाधिकारियों ने डीआरएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।
एनसीआरईएस के महामंत्री आरपी सिंह के निर्देशन में प्रयागराज मंडल की सभी शाखाओं के कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा झंडा, बैनर लेकर प्रदर्शन किया। रेलवे कर्मचारियों व परिवार के सदस्यों को संबोधित मंडल मंत्री चंदन कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार की मजदूर विरोधी नितियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजदूरों के अधिकार पर कुठाराघात किया जा रहा है। कहा कि सरकार लगातार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। कर्मचारियों ने ऐलान किया कि यदि मांगे नहीं मानी गईं तो रेल का चक्का जाम तक किया जाएगा। संयुक्त महामंत्री आलोक सहगल, हेडक्वाटर मंडल मंत्री सुरेन्द्र तिवारी, एसरामा राव, राकेश चौधरी, एसके मिश्रा, सत्यनारायन, अरुण कुमार राय, वीवी सिंह, श्यामजी शुक्ला, पीएन यादव आदि ने सभा को संबोधित किया।