प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने दो बड़ी भर्तियों अपर निजी सचिव (एपीएस) परीक्षा 2023 और समीक्षा अधिकारी (आरओ) / सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा 12023 का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया। दस साल बाद एपीएस के तकरीबन 300 पदों के लिए सितंबर के दूसरे सप्ताह से आवेदन लिए जाएंगे। जबकि 2021 के बाद आरओ/एआरओ के 181 पदों पर भर्ती के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू होंगे। नियमावली संशोधित न होने के कारण एपीएस भर्ती में देरी हो रही थी।
लोक सेवा आयोग
संशोधित निजी सचिव सेवा
नियमावली-2023 में समकक्ष अर्हता का विवाद दूर किया गया है। एपीएस के पद को समूह ‘ख’ राजपत्रित मानते हुए नीलिट से ट्रिपलसी कंप्यूटर प्रमाणपत्र की अनिवार्यता रखी गई है। सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2023 के लिए भी जल्द विज्ञापन आएगा। पहले कृषि सेवा के 564 पदों के लिए 2020 में भर्ती आई थी।
आवेदन शुरू होने से पहले करा लें ओटीआर
यूपीपीएससी ने साफ कर दिया है कि किसी पद पर आवेदन के लिए ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन एकल अवसरीय पंजीकरण) अनिवार्य है। अनुसचिव धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे उक्त पदों के विज्ञापन जारी होने से पहले वेबसाइट www. otr. pariksha. nic. in पर ओटीआर प्रक्रिया पूरी कर लें। जिससे विज्ञापन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने में कठिनाई न हो। ओटीआर नंबर न प्राप्त करने के कारण ऑनलाइन आवेदन न कर पाने की पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।
एक दशक की देरी में ओवरएज हो गए सैकड़ों
एक दशक से एपीएस भर्ती का विज्ञापन न होने से सैकड़ों अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं। अभ्यर्थियों की मानें तो आयोग को शासन से हर साल अधियाचन मिलता रहा। फिर भी पिछले दस वर्षों से कुछ न कुछ बहानेबाजी कर भर्ती नहीं निकाली गई जिसका नतीजा है कि सैकड़ों ओवरएज हो गए। ओवरएज हो चुके चंदन निषाद, उमेश चन्द्र पांडेय, जगदीश गुप्ता, राजकुमार प्रजापति, ब्रम्ह कुमार पांडेय, अजय शुक्ला, आदित्य तिवारी, राजेश सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, अशोक पटेल व राममूरत विश्वकर्मा ने आयोग से नई भर्ती में अवसर देने का अनुरोध किया है।