नर्सिंग में प्रवेश को उम्र की अधिकतम सीमा खत्म
मेरठ, । देशभर के हजारों नर्सिंग कॉलेजों में अब 60 साल की उम्र में भी नर्सिंग कोर्स की पढ़ाई की जा सकेगी। नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (एनसीआई) ने बड़ा फैसला करते हुए एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक-बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक डिप्लोमा और नर्स प्रैक्टिसनर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्र की अधिकतम सीमा को हटा दिया है।
अभी तक इन कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 17 और अधिकतम 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन नए आदेशों के बाद 17 साल से ऊपर किसी भी उम्र के विद्यार्थी प्रवेश लेते हुए नर्सिंग में अपना कॅरियर बना सकेंगे। काउंसिल सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ.सर्वजीत कौर के उक्त आदेश वेबसाइट पर सोमवार शाम अपलोड हो गए। काउंसिल के उक्त फैसले का देशभर के नर्सिंग संस्थानों पर बड़ा असर होगा।