प्रयागराज : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) एवं बीटीसी परीक्षा वर्ष 2022 के क्रम में स्क्रूटनी का परिणाम उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शनिवार को घोषित कर दिया। इसमें कुल 70 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के अंक में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। स्क्रूटनी के लिए बीटीसी- 2015 के चतुर्थ सेमेस्टर एवं डीएलएड 2017, 2018, 2019 के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर तथा 2021 के द्वीतीय सेमेस्टर के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
पीएनपी सचिव के मुताबिक बीटीसी 2015, डीएलएड 2018 एवं 2021 की स्क्रूटनी का परीक्षाफल वेबसाइट btcexam.in पर तथा डीएलएड 2017 एवं 2019 की स्क्रूटनी का परिणाम वेबसाइट updeledinfo.in पर देखा जा सकता है। डीएलएड 2017 चतुर्थ सेमेस्टर में एक, डीएलएड 2018 चतुर्थ सेमेस्टर में एक, डीएलएड 2019 चतुर्थ सेमेस्टर में 23 एवं डीएलएड 2021 द्वितीय सेमेस्टर में 45 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
परिणाम घोषित, 570 को मिलेगी एकीकृत छात्रवृति : उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने एकीकृत छात्रवृत्ति परीक्षा – 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें विभिन्न श्रेणियों में कुल 570 छात्र- छात्राएं चयनित हुए हैं। इसमें क श्रेणी में 15, ख में 49 एवं ग श्रेणी 506 का चयन हुआ है। इस परीक्षा के लिए कुल 2024 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1182 ही परीक्षा में सम्मलित हुए थे। शेष 822 परीक्षा में अनुपस्थित थे।