निष्क्रिय गूगल अकाउंट को खत्म करने के नियम सख्त
नई दिल्ली, ए। तकनीक की दुनिया की दिग्गज कंपनी गूगल ने निष्क्रिय गूगल अकाउंट को खत्म करने के नियम सख्त कर दिए हैं। कंपनी की ओर से कहा गया है कि कंपनी जल्दी ही उन अकाउंट को बंद कर देगी, जिनका इस्तेमाल लंबे समय से नहीं किया जा रहा है।
शनिवार को कंपनी ने अरबों यूजर्स को ई-मेल भेजकर यह जानकारी दी कि कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए गूगल अकाउंट के इनएक्टिविटी पीरियड को दो साल तक अपडेट कर दिया है।
यानी जिन यूजर्स ने अपने अकाउंट को दो साल की अवधि के भीतर साइन इन या उपयोग नहीं किया, उनका अकाउंट बंद हो जाएगा। कंपनी ने कहा कि कोई भी कार्रवाई करने से पहले यूजर्स और उनके रिकवरी ई-मेल को रिमाइंडर ई-मेल भेजी जाएगी।