श्रावस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती के पदाधिकारियों द्वारा जूनियर हाई स्कूल भिनगा के प्रांगण में बैठक करके आगामी 4 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय श्रावस्ती पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन के संबंध में रणनीति बनाई गई ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, द्वितीय शनिवार अवकाश, उपार्जित अवकाश 17140 वेतन विसंगति दूर करने आदि संबंधी मांगों को पूरा करने को लेकर शिक्षक आंदोलित हैं । शिक्षक आगामी 4 सितंबर को होने वाले आंदोलन की
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय पांडेय ने किया एवं नेतृत्व सत्य प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया । इस मौके पर सभी ब्लॉक के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन में हजारों शिक्षकों के साथ धरना को
पदेशिय प्राथमिक शिक्षक सं
सफल बनाने हेतु संकल्प लिया गया। बैठक में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला, जिला संयुक्त मंत्री अंकित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष हरीश कुमार, राधेश्याम कुशवाहा , अनवर खान, गंगाराम यादव, जुगल किशोर, इमरान हुसैन, विपिन त्रिपाठी सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।