प्रतीक्षा सूची से 32 अभ्यर्थी बने प्रवक्ता
● शिक्षा निदेशालय में समाप्त हुई रिक्त पदों की काउंसिलिंग
● 70 पद रह गए खाली, एक और अवसर मिलने की उम्मीद
प्रतीक्षा सूची का अभिलेख सत्यापन 16-17 को
प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक 2018 भर्ती के तहत विभिन्न विषयों में प्रतीक्षा सूची से चयनित 41 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में होगा। इसी प्रकार पूर्व में प्रतीक्षा सूची से चयनित 911 में से बचे हुए अभ्यर्थियों को 17 अगस्त को एक बार और अभिलेख सत्यापन का अवसर दिया गया है।
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) 2016 में चयन के बावजूद कार्यभार ग्रहण न करने के कारण रिक्त 102 पदों पर प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बुधवार को शिक्षा निदेशालय के गेस्ट हाउस में हुई। हिन्दी, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, गणित, वाणिज्य, कला, रसायन विज्ञान, नागरिक शास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, शिक्षाशास्त्रत्त्, भूगोल, इतिहास, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान और समाजशास्त्रत्त् के रिक्त पदों के लिए कुल 230 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
जिनमें से 43 उपस्थित हुए और वांछित अर्हता पूरी करने वाले 32 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया। इसी के साथ टीजीटी-पीजीटी 2016 व 2021 की प्रतीक्षा सूची की काउंसिलिंग समाप्त हो गई। अधिकारियों की मानें तो रिक्त सीटों के सापेक्ष कम अभ्यर्थियों के आने के कारण काउंसिलिंग का एक और अवसर दिया जा सकता है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव से अनुमति मांगी जाएगी।