प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने कई विषयों के पाठ्यक्रम में कटौती कर दी है। 11वीं में अध्याय छह से कार्य ऊर्जा और शक्ति ऊर्जा के विभिन्न रूप ऊर्जा संरक्षण का नियम पुस्तक से हटा दिया गया है।
अध्याय सात से कणों के निकाय तथा घूर्णी गति, लंबवत एवं समानांतर अक्षरों के प्रमेय, लोटनिक गति को भी हटा दिया गया है। वहीं, अध्याय आठ से गुरुत्वाकर्षण में तुल्यकाली व ध्रुवीय उपग्रह एवं भारहीनता विषय हटाया गया है।
बोर्ड ने 11वीं के भौतिक विज्ञान में भौतिक जगत का पूरा पाठ ही हटा दिया है। अध्याय दो के मात्रक और मापन में लंबाई का मापन, द्रव्यमान का मापन, समय का मापन, यथार्थता यंत्रों की परिशुद्धता एवं मापन में त्रुटि को हटाया गया है। अध्याय तीन से सरल रेखा एवं गति में स्थिति, पथ लंबाई एवं विस्थापन, औसत वेग और औसत चाल, आपेक्षिक वेग को हटाया गया। समतल में गति और अध्याय चार से विमाओं में आपेक्षिक वेग भी अब विद्यार्थी नहीं पढ़ सकेंगे।
यूपी बोर्ड ने 11वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम में की कटौती
इसी तरह कक्षा 11 के भौतिक विज्ञान भाग दो के अध्याय नौ से ‘ठोसों के यांत्रिक गुण आशो का प्रत्यास्थ व्यवहार’ किसी तार के द्रव्य के यंग गुणांक का मापन, तरलों के यांत्रिक गुण, वेंटुरी मापी, उष्मागतिकी उष्मा इंजन समेत कई अन्य विषय हटाएं गए हैं। कक्षा 11 और 12 के भूगोल का पूरा-पूरा अध्याय ही समाप्त कर दिया गया है।
कक्षा 11 भूगोल से खनिज एवं शैल और मृदा को हटाया गया है। कक्षा 12 के भूगोल से जनसंख्या संगठन, मानव बस्ती, प्रवास, मानव विकास, भारत के प्रमुख उद्योग को विकास, भारत के अब छात्र नहीं पढ़ सकेंगे। 11वीं के नागरिक शास्त्र से शांति, विकास अध्याय हटाया गया है।
कक्षा 12वीं में शीतयुद्ध का दौर, समकालीन विश्व में अमेरिका वर्चस्व, एक दल के प्रभुत्व का दौर, जन आंदोलन का उदय, जीव विज्ञान का अध्याय हटाया गया। 11वीं से पौधों में परिवहन, खनिज पोषण, पाचन एवं अवशोषण का अध्याय हटाया गया है