लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में जिले के अंदर शिक्षकों के स्वीकृत या निरस्त करने की पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया कार्यवाही 10 अगस्त तक 25 अगस्त तक पूरी करने के करेंगे। निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले शिक्षक मानव संपदा पोर्टल पर अपना डाटा अपडेट करने के लिए बीएसए को प्रत्यावदेन देंगे और बीएसए इसे अपडेट कर शिक्षकों के प्रत्यावेदन को 10 अगस्त तक स्वीकृत या निरस्त करेंगे।
कुछ शिक्षकों की ओर से पोर्टल पर अपलोड डाटा में संशोधन की मांग को देखते हुए विभाग ने स्पष्ट किया है कि संबंधित शिक्षक अपना प्रत्यावेदन खुद उपस्थित होकर या ई-मेल से अपने बीएसए को दें। बीएसए अपनी लॉगिन से इसमें करेक्शन करते हुए शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन पत्र को
शिक्षकों के डाटा को बीएसए कर सकेंगे अपडेट
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं कि इसके बाद 11 अगस्त से शिक्षक, दूसरे शिक्षक के साथ अपना पेयर (जोड़ा) बनाएंगे। इसके लिए जिसके साथ वे पारस्परिक तबादला कर रहे हैं, के पास ओटीपी जाएगा। ओटीपी भरने के साथ ही पारस्परिक तबादला मान्य होगा। शिक्षक यह कार्यवाही 12 से 21 अगस्त तक करेंगे। बीएसए इसका सत्यापन 25 अगस्त तक करके उनके आवेदन को स्वीकृत या निरस्त करेंगे। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।