ठूठीबारी प्रतिनिधि/महराजगंज एक तरफ योगी सरकार प्राथमिक विद्यालयों को हाईटेक बनाने और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के तरह तरह प्रयास कर रहीं है लेकिन शासन की सख्ती के बावजूद प्राथमिक शिक्षकों की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है।
निचलौल ब्लाक के ग्रामसभा पिपरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र अध्यापक राजदेव क्लास में बच्चो के बेंच पर ही खरार्ट भरते हुए नजर आए और स्कूल के बच्चे बाहर खेल रहे थे । मास्टर साहब को ना तो बच्चो के पढ़ाई की चिंता थी ना ही किसी अधिकारी के औचक निरीक्षण की ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विभागीय कार्यवश बीआरसी निचलौल गए हुए थे ऐसे में मास्टर साहब चैन की नींद सो रहे थे। नाम नही छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने उक्त शिक्षामित्र पर समय से स्कूल नहीं आने, आए दिन स्कूल से अनुपस्थित रहते है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी आनंद मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।