बीटेक में दो साल पर डिप्लोमा, चार साल में मिलेगी डिग्री
बीटेक के दो ब्रांचों में होता है प्रवेश
संस्थान में वर्तमान में बीटेक की दो ब्रांचों में पढ़ाई होती है। बीटेक आईटी (इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी,) बीटेक ईसी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) में प्रवेश होता है। इसके अलावा बीटेक आईटी में बिजनेस इन इनफार्मेटिक्स स्पेलाइजेशन है। दोनों पाठ्यक्रमों में तकरीबन 429 सीटें हैं।
● इस साल से सभी कोर्स में मिलेगा मल्टीपल इंट्री और एक्जिट का विकल्प
● सात अगस्त को होने वाली सीनेट की बैठक में इस व्यवस्था पर लगेगी मुहर
● अनिकेत यादव
प्रयागराज। भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में वर्तमान सत्र 2023-2024 में दाखिला लेने वाले बीटेक के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई की अवधि के मुताबिक सर्फिकेट, डिप्लोमा और डिग्री दी जाएगी। नई शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रावधानों के तहत इस साल नव प्रवेशियों को मल्टीपल एक्जिट और मल्टीपल इंट्री का विकल्प दिया जा रहा है।
एनईपी के तहत बीटेक के पाठ्यक्रम को नए सिरे से इसी तरह डिजाइन भी किया गया है। सात अगस्त को होने वाली सीनेट की बैठक में मल्टीपल एक्जिट और मल्टीपल इंट्री का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। बीटेक के सभी ब्रांचों में इस बार प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों पर यह लागू होगा। पुराने छात्रों की पढ़ाई पूर्व की भांति होगी। बीटेक चार साल का होता है। चार साल की पढ़ाई के बाद डिग्री दी जाती है। नई व्यवस्था के अनुसार बीटेक में प्रथम वर्ष की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को बीटेक इन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। दो साल पढ़ाई करने के बाद बीटेक इन डिप्लोमा तो तीन साल पढ़ाई करने वालों को बीएस (बैचलर ऑफ साइंस) की डिग्री प्रदान की जाएगी। चार साल की पढ़ाई पूर्ण करने वाला विद्यार्थी बीटेक की डिग्री का हकदार होगा। संस्थान के निदेशक प्रो. शरद मुकुल सुतावने ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम डिजाइन कर लिया गया है। जुलाई व अगस्त में प्रवेश लेने वाले छात्रों को मल्टीपल एक्जिट व इंट्री का विकल्प मिलेगा।