गर्मी में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी, विद्यालयों में टाइल्स और दूसरे संसाधनों पर खर्च हो गए करोड़ों रुपये
| अव्यवस्था
बहराइच, संवाददाता। निजी स्कूलों की तर्ज पर बेसिक स्कूलों को संवारने पर करोड़ों रुपये भले खर्च हो गए हो, लेकिन कायाकल्प के बाद भी 150 स्कूलों में अभी तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। भीषण गर्मी के बीच बच्चे बिना पंखे पसीने से तरबतर होकर पढ़ाई को विवश हो रहे हैं। यह हाल तब है, जब बेसिक स्कूलों में विद्युतीकरण को लेकर शासन स्तर से आदेश दिए जा चुके हैं। हालांकि 99 स्कूलों का बेसिक विभाग ने स्टीमेट सौंप दिया है। बजट का आवंटन होने पर इन विद्यालयों में विद्युतीरण शुरू हो जाएगी।
के तहत सभी विद्यालयों में टाइल्स, शुद्ध बैठने के लिए रंग-बिरंगे फर्नीचर, स्मार्ट व वायरिंग कराकर पंखे भी टांग दिए स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने के
है। बिजली के लिए स्कूलों में कनेक्शन
150 ऐसे भी विद्यालय भी हैं, जहां बिजली लाइन न होने से सभी संसाधन शोपीस बने हुए हैं। भीषण गर्मी के बीच बच्चे कक्षों में या फिर पेड़ की छांव के पारा चढ़ रहा है, लेकिन ड्यूटी निर्वहन रखने को विवश हैं। हालांकि शासन की सूची तैयार कर बिजली विभाग से
निधर्मिक विद्यालय प्रधा
नवाबगंज ब्लॉक का बिजली विहीन प्रथमिक विद्यालय अचाकपुरवा ।
गए हैं। अफसोस इन सबके बावजूद
निर्देश दिए गए हैं। अब तक सिर्फ 99 विद्यालयों की ओर से ही सूचनाएं बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराई है। 51 विद्यालयों की ओर से जानकारी साझा नहीं किया गया है।
जिले में 2802 बेसिक स्कूल नीचे बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर 99 स्कूलों के विद्युतीकरण पर गया है। स्टीमेट सहित बजट की डिमांड कर्मियों की ओर से स्टीमेट बनाने से संचालित हो रहे हैं। कायाकल्प योजना हैं। उमस भरी गर्मी में शिक्षकों का भी खर्च होंगे 1.6 करोड़ : जिला शासन को भेजा गया है। बजट मिलने के पहले संबंधित स्कूलों का दौरा किया बाद इन विद्यालयों में विद्युतीकरण का पेयजल के लिए टंकियां, बच्चों को की मजबूरी से वह भी खुद को बांधे बताया कि 99 विद्यालयों की सूची काम शुरू हो जाएगा। जिन स्कूलों के सामने आए, जहां ट्रांसफार्मर व लाइन प्रधान शिक्षकों की ओर से रिपोर्ट नहीं क्लासेस तक की व्यवस्था कर दी गई की ओर से बिजली विहीन विद्यालयों विभाग को उपलब्ध कराई जा चुकी है। भेजी गई है। उन्हें रिमांडर भेजा गया है। इन विद्यालयों में अलग से लाइन बनाकर
समन्वयक निर्माण राकेश कुमार सिंह ने विभाग को मिली थी। यह सूची बिजली लाख 53 हजार रुपये का स्टीमेट बनाया
2803
बेसिक स्कूल हो रहे संचालित
05
प्रधान शिक्षकों से मांगी गई रिपोर्ट
लाख विद्यार्थी कर रहे पढ़ाई
बहराइच। बीएसए की ओर से बिजली विहीन विद्यालयों की सूची जल्द कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व में भी नोटिस भेजी जा चुकी है, लेकिन हठधर्मिता की वजह से कई प्रधान शिक्षिकों की ओर से अभी तक रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है। रिपोर्ट के आधार पर ही बिजली विभाग विद्युतीकरण का स्टीमेट तैयार करेगा। बीएसए ने कहा कि सूचना न देने वाले प्रधान शिक्षक जवाबदेह होंगे।
जिले के बिजली विहीन स्कूलों की सूची तैयार हो चुकी है। बजट मिलते इन स्कूलों में विद्युतीकरण शुरू हो जाएगा। अन्य का भी
स्टीमेट जल्द तैयार कराया जाएगा। -एआर तिवारी, बीएसए, बहराइच
गया। इस दौरान कई ऐसे विद्यालय भी की दूरी 100 मीटर तक पाई गई। अब
एक्सईएन की ओर से एक करोड़ छह पोल से ज्यादा दूरी बनी मुसीबत बिजली कनेक्शन जारी होने को लेकर : बेसिक विभाग की रिपोर्ट पर बिजली असहज की स्थति बनी हुई है।