आजमगढ़। छत से कूदकर छात्रा के आत्महत्या करने के S मामले में पुलिस ने चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सोनम मिश्र और शिक्षक अभिषेक राय को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के अनुसार, मोबाइल के लिए डांटने और ऑफिस के बाहर खड़े करने पर अपमानित महसूस करते हुए छात्रा ने यह कदम उठा लिया था। विवेचना में यह बात सामने आने पर पहले से दर्ज हत्या की धारा को आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में बदला गया है। रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने सोमवार को स्कूल की छत से कूदकर जान दे दी थी। इस मामले में छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में सिधारी थाने में प्रधानाचार्या व कक्षाध्यापक पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। संवाद
101