जनपद संभल – उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद सम्भल की गूगल मीट के माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में चर्चा परिचर्चा की गई बैठक में बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर जुलाई 2023 में जनपद के लगभग 600 शिक्षकों की विभाग द्वारा रोकी गई वेतन वृद्धि का विरोध किया गया बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से केवल जनपद संभल में इस तरह से वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई हुई है’ संगठन इसका पूरी तरह
से विरोध करता है जिन शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकी गई है वह शिक्षक मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। क्योंकि ऐसा केवल जनपद संभल में ही क्यों हुआ है जबकि अन्य 74 जिलों में से किसी अन्य जिले में बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा के आधार पर वेतन वृद्धि नहीं रोकी गई है, तथा न ही मंडल मुरादाबाद के भी किसी अन्य जिले में वेतन वृद्धि को रोका गया है। शासन द्वारा विशेष रूप से जनपद संभल के शिक्षकों की वेतन वृद्धि को रोकने के लिए कोई आदेश भी जारी नहीं किया गया है इस तरह से जनपद संभल के बेसिक शिक्षकों के साथ घोर अन्याय हुआ है यदि अगस्त के महीने में शिक्षकों की शिक्षक मौजूद रहे।
वेतन वृद्धि नहीं लगाई जाती है तो संगठन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा गूगल मीट की बैठक में संघ की प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष यादव, मंडल अध्यक्ष सतीश चंद्र. जिला अध्यक्ष सेवाराम दिवाकर, जिला महामंत्री प्रदीप चौधरी, कालाराम यादव, नईमुद्दीन अली, चिंतामणि, उमेश यादव, सुदेव कुमार, फैसल हबीब, बदर जहां, अमरदीप, विवेक कुमार, कमल सिंह, अरविंद कुमार, विशाल गौतम, राम औतार सिंह, आलोक कुमार, सलीम अहमद, चौहान सिंह, सचिन कुमार जीत पाल, राजकुमार सिद्धार्थ, दिनेश कुमार अमित कुमार, आदि