लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई के साथ- साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है या नहीं। इसकी जांच करने के लिए 101 टीमें गठित की गई हैं। हर ब्लाक में दो-दो सदस्यीय टीमें जाएंगी और देखेंगी कि । क्या विद्यार्थियों को निश्शुल्क किताबें मिल गई हैं। जूता-मोजा और स्कूल इ बैग इत्यादि उनके पास है। डीबीटी. के माध्यम से प्रत्येक अभिभावक इके खाते में भेजी गई 1,200 रुपये र की रकम से यह सामान खरीदा गया या नहीं। शिक्षकों ने इसके लिए अभिभावकों से संपर्क किया या नहीं। सभी बिंदुओं सहित शैक्षिक त्र गुणवत्ता की ए जाचं जाएगी। की
154
previous post