प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय तबादले में शामिल 29 शिक्षक- शिक्षिकाओं को शनिवार दोपहर कार्यमुक्त कर दिया गया। इन शिक्षकों का तबादला तो हो गया था, मगर शासन की रोक के कारण अभी तक जिले में ही तैनात थे। अब रोक हटा दी गई है। रविवार को भी बीएसए ऑफिस खुला रहेगा। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को गैर जनपद से आने वाले शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।
170