30 जून को रिटायर कर्मियों को नोशनल इंक्रीमेंट दें
प्रयागराज, । केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण ने 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को एक नोशनल इंक्रीमेंट देने का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि इस बढ़े इंक्रीमेंट पर सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान तीन माह में पूरा किया जाए। यह आदेश कैट के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति ओमप्रकाश ने सती शंकर वैश व अजय कुमार गुप्ता की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया है। इस आदेश का प्रभाव हजारों केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर पड़ेगा।
तथ्यों के अनुसार ऑर्डीनेंस क्लॉथिंग फैक्ट्री शाहजहांपुर में कार्यरत सती शंकर वैश व अजय कुमार गुप्ता 30 जून 2021 को सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें जुलाई 2021 का नोशनल इंक्रीमेंट नहीं दिया गया और पेंशन फिक्स कर दी गई। बेसिक वेतन के आधार पर उनके रिटायरमेंट बेनिफिट्स एवं पेंशन निर्धारित की गई।