महराजगंज। बेसिक शिक्षक
वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को बीएसएस को ज्ञापन देकर अंतः जनपदीय स्थानांतरण में कैडर सुधार कराने की मांग की है। कहा है कि यदि कैडर में सुधार कराकर वंचित शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया गया तो | अधिकांश शिक्षक स्थानांतरण से वंचित हो जाएंगे।
जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार चौरसिया ने कहा कि बीएसए ने अपने 11 सितंबर के आदेश के द्वारा अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक की श्रेणी को पेयर और फाइल जमा करने से अलग कर दिया है। इस दौरान रोशन गुप्ता, अमरजीत भारती, अरविंद गुप्ता, दिलीप साहनी, गोपाल, मनोज गुप्ता, बृजेश, विकास रौनियार, अखिलेश पटेल, शिवेंद्र आदि मौजूद रहे।