मांगों पर सरकार की चुप्पी से पेंशनर खफा
प्रयागराज, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अध्यक्ष आरपी पांडेय की अगुवाई में बुधवार को पत्थर गिरजाघर के पास स्थित धरनास्थल पर धरना देकर अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाई। इस दौरान वक्ताओं ने पेंशनरों की मांगों पर सरकार की चुप्पी का आरोप लगाया।
धरने में अलग-अलग विभागों से सेवानिवृत्त लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान मुख्य रूप से पुरानी पेंशन बहाली, पेंशन पुनरीक्षण, चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति में स्वास्थ्य विभाग की हीलाहवाली खत्म करना, लंबित डीए का भुगतान, 65, 70 और 75 वर्ष की उम्र में पेंशन में क्रमश वृद्धि, पेंशन को आयकर से मुक्त किए जाने, रेल किराए की छूट पुन बहाल करने, पेंशनर दिवस पर अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज कराने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्या निराकरण में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा और जांच में प्राथमिकता दिए जाने आदि मांगों पर आवाज उठाई। संगठन के नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय अनिल कुमार वर्मा को सौंपा। धरने में मुख्य रूप गवर्नमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा, डॉ सुधा प्रकाश, टीएन द्विवेदी, भोलानाथ मिश्र, सीके भट्टाचार्या, भीमशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।