प्रयागराज। मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज में छठवीं में पढ़ने वाले छात्र के पिता ने एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र के पिता रिजवान सिद्दीकी का आरोप है कि गुरुवार सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे उनका बेटा स्कूल में पानी पीकर आ रहा था। इस दौरान वह गेट खोलने लगा। आरोप है कि इस पर शिक्षक ने छात्र को गाली देते हुए उसकी पिटाई कर दी।
पिता का कहना है कि पिटाई करना गलत नहीं है लेकिन गाली नहीं देनी चाहिए थी। रिजवान ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। इसके साथ जिलाधिकारी, डीआईओएस और कॉलेज के प्रधानाचार्य से शिकायत की है। आरोप है कि कॉलेज स्तर पर अभी तक शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
आज शिक्षक अवकाश पर थे। अभिभावक रिजवान सिद्दीकी ने मुझे फोन किया था तो तो मैं उनसे कल कॉलेज आकर बात करने को कहा था। जब तक सारे पक्ष सामने ना आ जाए कुछ कह नहीं सकते। -ख्वाजा तारिक अहमद, कार्यवाहक प्रधानाचार्य, मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज