नई दिल्ली | केंद्र सरकार कर्मचारियों को उनके अंतिम वेतन की 40% से 45% न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित करने पर विचार कर रही है। ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) बनाम नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) की राजनीति के बीच केंद्र सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि वे मार्केट लिंक्ड न्यू पेंशन स्कीम में बदलावों पर विचार कर रहे हैं। इससे 40 से 45% पेंशन मिल सकेगी। हालांकि अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि सरकार पुरानी पेंशन योजना की तरफ नहीं लौटेगी।
बता दें कि राजस्थान समेत कई कांग्रेस शासित राज्यों के पुरानी पेंशन योजना की तरफ लौटने के बाद केंद्र सरकार भी 2004 के वित्तीय सुधारों के बाद लागू नेशनल पेंशन स्कीम को बदलने पर मजबूर हो गई है। कई भाजपा शासित राज्य भी एनपीएस को लेकर बेचैनी व्यक्त कर चुके हैं। राजनीतिक दलों की ओर से चुनावों में पेंशन का मुद्दा उठाने के बाद सरकार ने एनपीएस की समीक्षा के लिए अप्रैल में एक समिति का गठन किया था।