दिल्ली पुलिस में सिपाही के 7547 पदों पर भर्ती शुरू
प्रयागराज, । दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष व महिला भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुक्रवार से शुरू हो गए। कर्मचारी चयन आयोग ने 7547 पदों के लिए 30 सितंबर की रात 11 बजे तक आवेदन और फीस जमा करने का मौका दिया है।
आवेदन पत्र में त्रुटि संशोधन के लिए तीन अक्तूबर से चार अक्तूबर की रात 11 बजे तक पोर्टल खुलेगा। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है। 7547 पदों में से अनारक्षित वर्ग में 4555, एससी 1301, ईडब्ल्यूएस 810, ओबीसी 429 व एसटी के 452 पद शामिल हैं। 18 से 25 साल के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में एक-एक अंक के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान व समसामयिक घटनाचक्र, 25 रीजनिंग, 15 न्यूमेरिकल एबिलिटी और दस प्रश्न कम्प्यूटर से जुड़े होंगे।
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल एंड्यूरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (पीईएमटी) दिल्ली पुलिस की ओर से कराया जाएगा। गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक कटेगा।