लखनऊ। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन की तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि हर स्कूल से पांच-पांच बच्चों के नामांकन जरूर करायें। डॉ. दिनेश ने बताया कि 31 अगस्त तक लखनऊ में 1177 नामांकन हुए। जबकि हरदोई ने सर्वाधिक 2637 नामांकन कराये हैं।
238
previous post