लखनऊ। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से एक अक्तूबर को दिल्ली में पेंशन शंखनाद महारैली होगी। इसकी तैयारियों को लेकर सिंचाई विभाग सभागार में प्रदेश, मंडल व जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि दिल्ली में होने वाली पेंशन शंखनाद महारैली में देश भर से लाखों शिक्षक- कर्मचारी भाग लेंगे। प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाल न कर कर्मचारियों- शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। लोकसभा चुनाव के पहले पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो कर्मचारी-शिक्षक वोट की चोट करेगा। बैठक में ओमप्रकाश कन्नौजिया, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी, डॉ. आशाराम समेत कई मौजूद रहे।
146
previous post