प्रयागराज । डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन प्रशिक्षण यानी डीएलएड में प्रवेश के लिए वेबसाइट शुक्रवार की दोपहर में खुल गई।
प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने के लिए पहले ही दिन आठ घंटे के भीतर 984 आवेदकों ने पांच हजार रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर दिया।
ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था तीन अक्टूबर तक लागू रहेगी। एक से 20 हजार की रैंक वाले अभ्यर्थियों को 18 से 20 सितंबर तक प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प भरने का मौका दिया गया है। इन अभ्यर्थियों का सीट आवंटन 21 सितंबर को होगा।
इसके बाद आगे की रैंक के हिसाब से विकल्प भरने का मौका दिया जाएगा। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक है। डीएलएड की 10600 सरकारी समेत कुल 233350 सीटों पर दाखिला होना है।