हरदोई : परिषदीय विद्यालयों के साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राओं के भोजन को लेकर करीब दो करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। यह राशि मिड डे मील के परिवर्तन लागत के रूप में जारी की गई है। बजट जारी होने के बाद प्रधानाध्यापकों ने राहत की सांस ली है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि 3586 परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील संचालित है। इनमें करीब पांच लाख बच्चे पंजीकृत है, जबकि उपस्थिति रोजाना करीब साढ़े तीन लाख बच्चों की रहती है। योजना को लेकर परिवर्तन लागत की राशि इन विद्यालयों में करीब एक करोड़ 99 लाख 28 हजार 917 रुपये की राशि
जारी की गई है। इससे पहले भी पांच सितंबर तक की राशि भेजी जा चुकी है। इस बजट से 15 दिन की राशि और प्रेषित की जा सकेगी।