अंतजनपदीय पारस्परिक तबादले से पहले स्क्रीनिंग
प्रयागराज । परिषदीय शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग के बाद अंतजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण होगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एनआईसी के पोर्टल पर जो रजिस्ट्रेशन पत्र उपलब्ध हैं, उसे एक्सेल शीट पर डाउनलोड कर जिलास्तरीय समिति के समक्ष रखकर 20 सितंबर तक अर्ह शिक्षकों की स्क्रीनिंग की कार्यवाही पूरी कर लें।
दूसरी तरफ 20 जनवरी से चल रही तबादले की प्रक्रिया में विलंब से शिक्षकों में नाराजगी है। उनका कहना है कि पारस्परिक ट्रांस़फर के लिए शिक्षकों को ़गुमराह किया जा रहा है। शासनादेश के नौ महीने हो गए और एक ग्रीष्मकालीन अवकाश भी बीत गया लेकिन तबादले नहीं हो सके। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि शिक्षक वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे हैं कि उनका घर के पास विद्यालय में ट्रांसफर होगा, परंतु विभाग तारीख पर तारीख बढ़ाता जा रहा है।