प्रयागराज। पूर्व सैनिकों ने देश में राष्ट्रीय पेंशन नीति लागू करने की मांग की है। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की रविवार को तपोवन पार्क में आयोजित मासिक बैठक में पूर्व सैनिकों ने वन रैंक, वन पेंशन की विसंगतियां दूर करने, पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग की। बैठक में पूर्व सैनिकों ने एकसुर में कहा कि पूर्व सांसद और विधायकों की तरह राष्ट्रीय पेंशन नीति लागू होनी चाहिए।
पूर्व सैनिकों ने बैठक में उनके आवास का गृहकर माफ करने, चिकित्सा सुविधा निशुल्क मुहैया कराने आदि की मांग दोहराई। सभी ने कहा कि देश के 16 राज्यों में पूर्व सैनिकों का गृहकर माफ है। ईश्वर चंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में श्याम सुंदर सिंह पटेल, मोहम्मद आजाद खान, डीके मिश्रा, मोहम्मद शाहिद उस्मानी, टीएस शर्मा, रमेश चंद्र, बच्चा लाल प्रजापति, गुनईं यादव, लल्लन मिश्रा, एसपी श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह ,एसएन मिश्रा आदि मौजूद रहे।