गजरौला, । बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में बच्चों की नेट (निपुण असेसमेंट टेस्ट) परीक्षा होनी थी। शुक्रवार को कक्षा एक से तीन व शनिवार को कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा की तिथि तय थी। परीक्षा के दिन ही लिफाफों में रखे प्रश्न पत्र व ओएमआर सीट खुलने थे। आरोप है कि विभागीय लापरवाही कि चलते एक ही लिफाफे में कक्षा एक
तक के प्रश्नपत्रों के लिफाफे भी खोलने पड़े। जानकारी विभागीय अधिकारियों को होने पर मामले को दबाने का प्रयास किया गया। वहीं बीएसए मोनिका सिंह ने शुक्रवार को परीक्षा के दौरान चौहड़पुर माफी प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कक्षा चार व पांच के प्रश्न पत्रों का लिफाफा खुला देख प्रधानाध्यापक विपिन पंघाल के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की। उधर, विपिन पंघाल ने बताया कि उनके स्कूल में सभी प्रश्न पत्र एक ही खुले लिफाफे में प्राप्त हुए से आठ तक के प्रश्नपत्र पैक कर दिए थे। इस बावत बीईओ प्रकाश चंद्र का गए। जिससे चलते स्कूलों में शिक्षकों कहना है कि सभी प्रश्नत्र अलग-अलग को शुक्रवार को ही कक्षा चार से आठ लिफाफे में भेजे गए थे।