शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9 से 11 तक के पंजीकरण के लिए तिथि जारी
10 और 12 के छात्रों के परीक्षा आवेदन वेबसाइट पर अपलोड करने का देना होगा शपथ पत्र
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 9 से 11 तक के छात्रों का अग्रिम पंजीकरण कराने के लिए तिथि घोषित कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कालेजों को पत्र जारी कर पंजीकरण का कार्य 10 अक्तूबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों का पंजीकरण कार्य भी समय से पूरा कराने को कहा है।
संस्था के प्रधान द्वारा अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली और कोपपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए
15 अक्तूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराएं। जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्यभान ने कहा कि छात्रों का शैक्षिक विवरण तथा विद्यालयी अभिलेख सतर्कता के साथ जांच कर लें। तय तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी प्रकार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के पंजीकृत अभ्यर्थियों के पंजीकरण शुल्क को सत्य हैं।
कोषपत्र पांच प्रतियों में तैयार कर अपने जनपद के कोषागार में जमा किया जाएगा। कोषपत्र की दो प्रतियां कोषागार में, एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में और एक प्रति माध्यमिक शिक्षा परिषद के कार्यालय को भेजना है। प्रधानाचार्य को इस आशय का प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके विद्यालय में सत्र 20223-24 कक्षा 9 से 11 के सभी छात्र-छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण आवेदन तथा वर्ष 2024 की परीक्षा में कक्षा 10 और 12 के सभी छात्रः छात्राओं के परीक्षा आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है। साथ उनके द्वारा भरे गए सभी विवरण