अस्पतालों में छुट्टी से पहले मिलेगा जन्म प्रमाणपत्र
● शत-प्रतिशत जन्म-मृत्यु करने होंगे पंजीकृत
● निकायों पर अब खत्म होगी निर्भरता
लखनऊ,। अस्पताल में होने वाले हर जन्म और मृत्यु को तत्काल नागरिक पंजीयन प्रणाली के तहत दर्ज किया जाएगा। अस्पताल से प्रसूता की छुट्टी होने से पहले हर हाल में नवजात का जन्म प्रमाणपत्र परिजनों को उपलब्ध कराना होगा। इससे न सिर्फ लोगों को सुविधा होगी, बल्कि नगर निगमों सहित अन्य निकायों पर जन्म-मृत्यु पंजीयन की भीड़ भी घटेगी। अस्पतालों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
प्रदेश के अस्पतालों में होने वाले जन्म-मृत्यु और उनके पंजीकरण के आंकड़ों में काफी अंतर है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में जन्म-मृत्यु की हर घटना का पंजीयन करना होगा।