प्रयागराज। अंतर जनपदीय स्थानांतरण से आए परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के सात प्रधानाध्यापकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार एनआईसी लखनऊ के सॉफ्टवेयर पर 13 सितंबर को ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किया गया। संत रविदास नगर से आईं शकुंतला देवी को सोरांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सोराम द्वितीय, सुल्तानपुर से आईं रचना शुक्ला को सैदाबाद के बरईपुर, शाहजहांपुर से आईं बेबी सिंह को बहरिया के करनाईपुर, गोंडा से आईं सुमिला जैसवार को होलागढ़ के कल्याणपुर प्रथम, चित्रकूट से आए चन्द्र प्रकाश शुक्ला को बहरिया के मीरकपुर प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित किया गया है।
141
previous post