लखनऊ
परिषदीय विद्यालयों में एक से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों का दो सत्र में निपुण एसेसमेंट टेस्ट कराया जाना था किंतु अब इस टेस्ट से पहले सभी प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक स्कूल बच्चों को ‘सरल ऐप’ के माध्यम से मॉक परीक्षा से गुजरना होगा ।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि कक्षा एक से लेकर तीन तक के बच्चों का निपुण टेस्ट 11 सितंबर को एवं कक्षा चार से लेकर आठ तक के बच्चों का निपुण टेस्ट 12 को होना है। इससे पहले बच्चों का स्कूल स्तर पर ही
मॉक टेस्ट लिया जाएगा। यह बच्चों के लिए ज्यादा उपयोगी होगा, जिससे सभी स्कूलों को बच्चों का मॉक टेस्ट करवाना अनिवार्य हो गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने बताया कि सभी जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकरियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया गया है। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) द्वारा सभी परिषदीय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल मॉक टेस्ट कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। बीएसए द्वारा स्कूलों को अपने यहां कराए जाने वाले मॉक टेस्ट के फोटो पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है।