ब्लैकबोर्ड के बजाय कंप्यूटर से शिक्षा हासिल करेंगे नौनिहाल
प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों के नौनिहाल अब ब्लैकबोर्ड के बजाय कंप्यूटर से शिक्षा हासिल करेंगे। जिले में – 215 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज बनाने को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही यहां इलेक्ट्रानिक उपकरण 5 पहुंचने लगेंगे। इंटीग्रेटेड स्कीम फॉर – स्कूली शिक्षा को लेकर आईसीटी और डिजिटल इनिशिएटिव एवं इनोवेटिव प्रोग्राम फॉर मॉनीटरिंग के तहत स्मार्ट क्लास सेटअप = लगाया जाएगा।
1
योजना के तहत मिडिल स्कूलों को हाईटेक बनाने के लिए 215 कंपोजिट विद्यालय स्मार्ट बनेंगे। हर
पहले से 178 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज
जिले में इससे पहले 178 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था है। इन कक्षाओं की व्यवस्था सामाजिक संस्थाओं एवं शिक्षकों ने खुद के प्रयास से की है। इसमें सदर. मानधाता, संड़वा चंडिका, बेलखरनाथधाम, लालगंज, सांगीपुर, बाबागंज और कुंडा ब्लाक के स्कूल शामिल हैं।
स्मार्ट क्लास का संचालन मिडिल स्कूलों में किया जाएगा। बच्चों को आधुनिक शिक्षा व्यवस्था से परिचित कराने के साथ ही बेहतर शिक्षा देने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं।
भूपेंद्र सिंह, बीएसए
विद्यालय में प्रोजेक्टर, कंप्यूटर, साउंड एवं टीवी लगाई जाएगी। परिषदीय विद्यालयों में चल रहे दीक्षा एप सहित अन्य एप से नौनिहालों को पढ़ाया जाएगा।
जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक, प्रधान एवं निकटवर्ती पड़ोसी की होगी। विद्यालयों में यह उपकरण लोहे के दरवाजे लगे कमरे में रखे जाएंगे। विद्यालय चयनित हो चुके हैं, जल्द इन उपकरणों के रखरखाव की ही व्यवस्थाएं आरंभ होंगी