बदायूँ। आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने भी डीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद राठौर ने कहा कि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पर एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाए थे, जिसकी जांच पूरी होने तक उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिलाध्यक्ष को निलंबित किया गया था। जिसका बदला लेने के उद्देश्य से 4 सितंबर को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत शिक्षक-शिक्षिकाओं को भ्रमित करके बीएसए कार्यालय पर एकत्र किया गया। बीएसए स्वाती भारती के कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय में किसी भी काम के बदले रुपये नहीं लिए जाते है। शिक्षकों से उगाही भी बंद हो गई है। काम के लिए किसी को भी परेशानी नहीं हो रही है। बीएसए की छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिला महामंत्री सतीश चंद्र गुप्ता, सुनील कुमार, फूलबानी, रामगोपाल, जोगेंद्र, उदयवीर, जडैल सिंह, अनेकपाल, राजीव कुमार, अहिवरन यादव, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।
124