: बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में एक जिले से दूसरे जिले में तबादला पाने वाले शिक्षकों के लिए स्कूलों के आवंटन संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को अपने आदेश में कहा कि यह प्रक्रिया 16 सितंबर तक पूरी हो जाएगी।
प्रथम दिन 13 सितंबर को जाएंगे। सभी मंडलों के ग्रामीण एवं शहरी संवर्ग के प्राथमिक एवं नगरीय संवर्ग के प्रधानाध्यापकों को विद्यालय आवंटन किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दूसरे दिन बस्ती, झांसी, चित्रकूट, आयोध्या, देवीपाटन, मुरादाबाद, कानपुर, आजमगढ़ एवं सहारनपुर मंडल के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक
- सभी मंडल के प्रधानाध्यापकों को 13 को आवंटित किया जाएगा विद्यालय
विद्यालय के सहायक अध्यापकों को स्कूल आवंटन किया जाएगा। जबकि अंतिम दिन 16 सितंबर को मेरठ, आगरा, अलीगढ़, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, मीरजापुर, लखनऊ एवं गोरखपुर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों को विद्यालय आवंटित किए
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि यह प्रक्रिया राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की बेवसाइट के माध्यम से आनलाइन पूरी की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। स्कूल आवंटन में कोई त्रुटि पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सुधार किया जाएगा।