प्रयागराज, । प्रदेश के 27 हजार से अधिक माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्र को गौरव प्रदान करने वाली नवीनतम घटनाओं से परिचित कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि स्कूलों में 15 मिनट की प्रार्थना सभा हो। उदाहरण के तौर पर यदि किसी संस्था में शिक्षण कार्य सुबह 10 बजे शुरू होता है तो 09.45 बजे से प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी।
इसमें प्रतिज्ञा, सुविचार, प्रमुख समाचार, प्रश्नमंच, राष्ट्रगान का आयोजन किया जाए। सुविचार, प्रमुख समाचार तथा प्रश्नमंच के प्रश्न एवं उत्तर को विद्यालय के सार्वजनिक स्थल के ब्लैक-बोर्ड/नोटिस बोर्ड पर प्रतिदिन अलग-अलग विद्यार्थियों से लिखवाया जाए।