अलीगढ, बेसिक शिक्षा विभाग की टीम ने शुक्रवार को चंडौस, जवां, धनीपुर, टप्पल और गोंडा के स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें 14 शिक्षक स्कूल से नदारद मिले। इनकी रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने सभी का वेतन काटने का आदेश जारी किया है। गोंडा के कंपोजिट विद्यालय सरकोरिया से शिक्षक राजवीर सिंह, प्रदीप कुमार व सरिता, हृदय की नगरिया से विजय पाल, लक्ष्मण, राजवीर सिंह, प्रावि. दहोड़ा से धीरज शर्मा, जवां के प्रवि. सिखरन से अजय शर्मा व प्रकाशवीर व सलेमपुर से ममता नदारद रहीं।
101