बरेली, । सरल एप के माध्यम से 11 और 12 सितंबर को बेसिक के छात्रों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट होना है। विभाग ने हर हाल में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। सभी स्कूलों में आब्जर्वर तैनात कर दिए गए हैं। जिन स्कूलों में जायरीन की व्यवस्था है, इनके बच्चे नजदीकी स्कूल में परीक्षा देंगे।
प्रदेश में यह दूसरा मौका है, जब नेट का अयोजन किया जा रहा है। 11 सितंबर को कक्षा एक से तीन तक के और 12 सितंबर को कक्षा चार से आठ तक के बच्चों का एसेसमेंट टेस्ट होना है। छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में शिक्षक जुटे हुए हैं।
घर-घर जाकर अभिभावकों से छात्रों को भेजने के लिए अपील की गई है। शिक्षक कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों की ओएमआर शीट्स की स्कैनिंग स्वयं करेंगे। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व पर्यवेक्षक, प्रधानाध्यापक आदि स्कूल में उपस्थित रहेंगे। ओएमआर शीट्स की स्कैनिंग पूरी होने के बाद ही पर्यवेक्षक विद्यालय परिसर से बाहर जा सकेंगे। सीडीओ ने शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सचल दल तैनात किए हैं।