चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई की बैठक बुधवार को धरना-प्रदर्शन स्थल पर हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बदायू स्वाती भारती द्वारा संगठन के जिलाध्यक्ष को बेबुनियाद आरोप लगाकर की निलंबन की कार्यवाही को गलत बताया। साथ ही पत्रक देते हुए बदायू बीएसए के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि यह कार्यवाही उस दिन की गई जिस दिन की महामहिम राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा पूरे देश में शिक्षक समाज का सम्मान किया जा रहा था। उक्त बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवैधानिक व बेबुनियाद आरोप लगाकर जो कार्यवाही बदायू जिलाध्यक्ष के खिलाफ की गई वह संगठन के सम्मान पर कुठाराघात है। इस कार्यवाही की शिक्षक संघ जनपद चन्दौली घोर निंदा करता है और शासन-प्रशासन से मांग करता है कि बेसिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए दंडित किया जाय । संगठन के जिलाध्यक्ष को तत्काल निलंबन को तत्काल खत्म करते हुए बहाल किया जाय अन्यथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर बेसिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बदायू कार्यालय पर 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। ऐसी स्थिति में अगर कोई अनहोनी या अप्रिय घटना घटती है तो जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बदायू और शासन प्रशासन जिम्मेदार होगा। मौके पर देवेंद्र कुमार यादव, सुधीर सिंह, जय बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, अजय गुप्ता, मोहम्मद अकरम, मिथिलेश, राजेश बहादुर आदि उपस्थित रहे।
113