, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 2.09 लाख शिक्षकों को टैबलेट की सौगात देंगे। वह परिषदीय स्कूलों में टैबलेट वितरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। शिक्षक दिवस पर लोक भवन में आयोजित होने वाले समारोह में वह 18,381 स्कूलों में स्मार्ट क्लास और सभी ब्लाक संसाधन केंद्रों पर इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी (आइसीटी) लैब बनाने की योजना का भी शिलान्यास करेंगे। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि मंगलवार को परिषदीय स्कूलों के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। हर जिले से एक-एक उत्कृष्ट शिक्षक
- 18 हजार स्कूलों में बनाई जाएगी स्मार्ट क्लास
- शिक्षक दिवस पर 94 शिक्षकों का होगा सम्मान
का इसके लिए चयन किया गया है। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 19 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों को सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहले ही पत्र भेजा जा चुका है। परिषदीय स्कूलों में 12 तरह के रजिस्टर को डिजिटल कर दिया गया है। ऐसे में 2.09 लाख शिक्षकों को विभिन्न स्कूलों में टैबलेट देने से आनलाइन सूचनाएं प्राप्त करना आसान होगा और रियल टाइम डाटा उपलब्ध हो सकेगा।