समायोजन, सम्मानजनक मानदेय और सेवा सुरक्षा आदि मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ से जुड़े शिक्षामित्रों ने रविवार को तिरंगा यात्रा निकालकर दोनों सांसदों का आवास घेरा। चेतावनी दी कि उनकी मांगें पूरी न हुईं तो नौ अक्तूबर को विधानसभा का घेराव करेंगे। सांसदों ने शिक्षामित्रों की पीड़ा प्रदेश व केंद्र सरकार के समक्ष रखने और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। जिलेभर के शिक्षामित्र पहले जिला पंचायत कार्यालय में एकत्र हुए।
वहां से हाथों में तिरंगा लिए शिक्षामित्र पहले फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल के आवास पर पहुंचे और फिर इलाहाबाद की सांसद डॉ. रीता बहुगुणा जोशी को ज्ञापन सौंपा। दोनों सांसदों ने विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर विचार करके शीघ्र ही समाधान करेंगे। जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी में वादा किया था कि शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी मेरी है। इसलिए वादा पूरा करने की गुहार हम सब लगाने आए हैं। तिरंगा यात्रा में संरक्षक सुरेन्द्र पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण सिंह, सुनील तिवारी, जनार्दन पांडेय, शरद मिश्रा, दशरथ भारती, प्रताप बहादुर सिंह, रीता पांडेय, आशा देवी, शारदा देवी, नाहिद, रीता शुक्ला, संगीता मिश्रा, विनय सिंह, सरोज सिंह, महेंद्र पांडेय, सुमंत भार्गव, कमलाकर सिंह, विजय प्रकाश आदि शामिल रहे।