प्रयागराज। टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिवंगत शिक्षक राम सिंह चौहान के पुत्र आदित्य चौहान के खाते में रिकॉर्ड 55 लाख 18 हजार रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई है। राजरूपपुर निवासी और शंकरगढ़ ब्लॉक में तैनात राम सिंह चौहान की लू लगने से मृत्यु हो गई थी। महामंत्री सुधेश पांडेय ने बताया कि टीम से जुड़े सदस्यों ने 45-45 रुपये का सहयोग दिया। जिला संयोजक शशांक मिश्र, कमल सिंह, बृजेश पटेल, डीपी यादव, अविनाश मिश्र, पीयूष शुक्ला, आलोक श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, स्वांत रंजन, शशिकांत, पूनम पाल आदि ने दिवंगत शिक्षक के घर पहुंचकर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
606